अजब-गजब॥ किसी भी मर्द से विवाह करने से पहले या रिलेशनशिप में आने से पहले हर गर्ल किसी भी युवक में कई तरह की खूबियां देखती हैं। हर युवती चाहती है कि उसके पार्टनर का स्वभाव अच्छा हो और वो केयरिंग हो। मगर इन सभी चीजों के अलावा लड़कियां पार्टनर की हाइट और पर्सनैलिटी पर भी बहुत ध्यान देती हैं।
बीते दिनों हुई एक रिसर्च में इक बात का खुलासा हुआ है। स्टडी से पता चला है कि तकरीबन 98 प्रतिशत लड़कियां पार्टनर चुनते समय अधिक हाइट वाले मर्दों को पसंद करती हैं। ऐसे लड़कों को देखकर महिलाएं अधिक इंप्रेस होती हैं।
ये खुलासा जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ जोटिंगेन ओर से की गई रिसर्च में हुआ है। रिसर्च के अनुसार महिलाएं अपने लिए पार्टनर चुनते वक्त लंबी हाइट वालों को तरजीह देती हैं। रिसर्च में यह भी पता चला है कि लंबी हाइट वाले लड़कों के साथ लड़कियां सेफ फील करती हैं।
रिसर्च के अनुसार 72 प्रतिशत महिलाएं ऐसे पार्टनर की तलाश करती हैं जिनका स्वभाव उदार होता है। वहीं 60 प्रतिशत महिलाएं ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जिनके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं होती। इसके अलावा 25 प्रतिशत लड़कियां ऐसे लोगों को पसंद करती हैं जो धार्मिक हो।
--Advertisement--