img

विराट कोहली आज यानि पांच नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। जिसको लेकर वो सोशल मीडिया के हर एक प्लेट फॉर्म पर छाये हुए हैं, हर तरफ किंग कोहली की बातें हो रही है। उनके जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं कि विराट एक साल में कितना कमाते हैं।

विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ है। इस आंकड़े के अनुसार वो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली के साथ A+ ग्रेड का सालाना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस हिसाब से उन्हें 7 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है।

प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं किंग कोहली को 2023 सीजन के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने 15 करोड़ का ऑफर दिया है।

इसके साथ साथ कोहली कई मशहूर कंपनियों के विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। यह 18 प्रसिद्ध ब्रांडों को बढ़ावा देता है। उन्हें हर ब्रांड से प्रति वर्ष 7.5 से 10 करोड़ रुपये मिलते हैं। इससे उन्हें कुल 175 करोड़ की कमाई होती है।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने सन् 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त 2008 में वनडे में डेब्यू किया था।

--Advertisement--