img

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने क बार फिर अपनी बैटिंग का कमाल दिखाया है। बिग बैश लीग में निरंतर दो सैकड़ें जड़ने के बाद भी स्टीव की आतिशी बैटिंग का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है।

गेंदबाज होबार्ट हरिकेंस के विरूद्ध जारी मैच में स्मिथ ने आक्रामक अंदाज में 22 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा। मैच के दौरान जब स्टीव स्मिथ बैटिंग कर रहे थे तो एक बॉल पर 16 रन भी बने जो सुर्खियों में है। पूर्व कप्तान स्टीव 33 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाथन ऐलिस की फुलटॉस गेंद पर LBW OUT हुए।

जानकारी के मुताबिक, एक बॉल पर 16 रन बनने की यह घटना पारी के सेकेंड ओवर की है। जोएल पेरिस नाम के बॉलर ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल डाली जिस पर स्टीव ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया। नो बॉल होने के कारण स्टीव को फ्री हिट मिली। अगली गेंद लेकर आए पेरिस दिशा से भटक गए और उन्होंने लेग साइड में वाइड गेंद फेंकी, इस गेंद को विकेट कीपर भी नहीं पकड़ पाया और सिडनी सिक्सर्स को तोहफे के रूप में 5 रन और मिले।

फिर वाइड बॉल होने की वजह से फ्री हिट बरकरार रही और नेकस्ट बॉल पर स्टीव ने लेग साइड में एक और चौका मिला। इस तरह पेरिस की एक लीगल गेंद पर टीम ने 16 रन बटोरे जिसमें स्टीव के खाते में 10 रन आए।

 

--Advertisement--