खुदाई के दौरान मिले 164 प्राचीन काल के सिक्के, सही अवधि की जांच करेगी विशेषज्ञों की टीम

img

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हो रही पत्थर की खदान की खुदाई में 164 मुगल कालीन सिक्के मिले हैं। ये सिक्के एक बर्तन में रखे हुए थे। इस बात की जानकारी गुरुवार को एक जिला खनन अधिकारी प्रशांत तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को बुंदेलखंड क्षेत्र में जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित नंदनवारा गांव में किये जा रहे पत्थर खनन के दौरान ये सिक्के एक निजी ठेकेदार को मिले।

coins

प्रशांत कुमार ने बताया, ‘‘ एक मिट्टी के बर्तन में कुल 164 सिक्के मिले हैं, इनमें 12 चांदी के और शेष तांबे के सिक्के हैं। इन सिक्कों पर उर्दू या फारसी में कुछ लिखा है, इन सभी 164 सिक्कों को जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है।’ अधिकारी के मुताबिक पुरातत्व विभाग की एक टीम सिक्कों का विश्लेषण करेगी ताकि ये पता किया जा सकें कि सिक्के किस अवधि के हैं और उन पर लिखी गई भाषा कौन सी है। हालांकि अभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकालीन हैं।

बता दें कि निवाड़ी जिले का ओरछा जो कि अपने राम राजा मंदिर के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। नंदनवारा गांव ओरछा से मात्र 45 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। निवाड़ी जिले को 2018 में टीकमगढ़ से अलग कर एक नया जिला बनाया गया है। बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में अफगानों और मुगलों की मौजूदगी के सबूत हमेशा से मिलते रहे हैं।

Related News