img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में हुए हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025 में हिस्सा लिया। वहां काशी और मथुरा के मसले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि हम सभी जगह पहुंच चुके हैं और आगे भी पहुंचेंगे।

योगी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। त्योहारों के दिनों में तो रोज 35 से 40 लाख लोग पहुंच रहे हैं। सामान्य दिन में भी एक से डेढ़ लाख लोग रोज आते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों के आधार पर जो फैसला दिया उसे पूरे देश ने स्वीकार किया और इसी वजह से आज अयोध्या में भव्य मंदिर खड़ा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर समाज को अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए। उसी दिशा में सारे काम चल रहे हैं। पुराने आंदोलन जरूरी थे ताकि आने वाली पीढ़ियों के सामने सही उदाहरण रखा जा सके। जो भी आगे होगा उसमें हमारी भूमिका पूरी तरह सक्रिय रहेगी।

सीएम का यह बयान आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब मथुरा और काशी के मुद्दे पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं। योगी का साफ संदेश है कि धार्मिक विरासत को वापस लाने का काम जारी रहेगा।