पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। शाहजहाँपुर एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी हैं । हिस्ट्रीशीटर रमजानी गुंडा एक्ट व लूटपाट जैसे 24 मुकदमों में था वांछित। यह बदमाश 8 दिन पूर्व जनपद लखीमपुर के गाँव खजुरिया में घटित घटना में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है ।

pulis encuntar

चिनौर गांव के पास किया गिरफ्तार

शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में एसओजी व बदमाशों के बीच रात्रि में मुठभेड़ हो गई। जिसमें शाहजहाँपुर एसओजी टीम बाल बाल बच गई। इसमें थाना सिंधौली क्षेत्र के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर 25 हजार के इनामी रमजान अली उर्फ रमजानी को गिरफ्तार कर लिया है। जहाँ देर रात एसओजी प्रभारी रोहित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चिनौर गांव के पास घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिय है। अभियुक्त के कब्जे से लाइसेंसी बंदूक 29 कारतूस सहित एक खोखा कारतूस व दो मोबाइल फोन एक मारुति कार भी बरामद की गई है ।

हिस्ट्रीशीटर रमजानी पर किया था हमला

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि जो लाइसेंसी बंदूक है वह उसके मित्र रवि की है, जो खजुरिया गांव जनपद लखीमपुर का रहने वाला हैं। जिसने 11 जनवरी को हुए विवाद में लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की नियत से आरोपी हिस्ट्रीशीटर रमजानी पर फायर किया था।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद बोले

शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि आरोपी रमजान अली उर्फ रमजानी बहुत बड़ा हिस्ट्रीशीटर है। जिसपर थाना सिंधौली में गुंडा एक्ट व लूटपाट जैसे 24 मुकदमे दर्ज हैं । जिसके ऊपर 25,000 का इनाम भी घोषित चल रहा था जहाँ कल रात्रि 9:00/बजे एसओजी प्रभारी रोहित की टीम ने पुवायां रोड चिनौर के निकट घेराबंदी करते हुए इनामी बदमाश रमजान अली उर्फ रमजानी को गिरफ्तार करनें का प्रयास किया गया जहाँ उसे गिरफ्तार करनें गई एसओजी की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। वहीं एसओजी टीम मुठभेड़ के दौरान बाल बाल बच गई वहीं एसओजी टीम की सक्रियता के चलते उसको गिरफ़्तार कर कोतवाली सदर बाज़ार में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Related News