img

Up kiran,Digital Desk : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। एक तरफ वो अमन-चैन की बातें करता है, तो दूसरी तरफ अँधेरे का फायदा उठाकर सरहद पार से ड्रोन के जरिए कभी हथियार भेजता है तो कभी ड्रग्स। उसका एक ही मकसद है- भारत में अशांति फैलाना और हमारे युवाओं को बर्बाद करना। हद तो यह है कि इस खेल में उसकी खुफिया एजेंसी ISI और वहाँ की सरकारी हथियार फैक्ट्रियां भी शामिल हैं।

लेकिन शायद वो भूल गया है कि सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान दीवार बनकर खड़े हैं। BSF अब दुश्मन की इस 'ड्रोन वाली साजिश' को नाकाम करने के लिए पहले से भी ज़्यादा तैयार हो गई है।

सरहद पर बिछाया 'अभेद्य चक्रव्यूह'

पाकिस्तान के इन 'उड़ते हुए खिलौनों' से निपटने के लिए BSF ने एक ऐसा 'अभेद्य चक्रव्यूह' तैयार किया है, जिसे भेद पाना लगभग नामुमकिन है। यह कोई एक बंदूक या कैमरा नहीं है, बल्कि एक मल्टी-लेयर्ड सिस्टम है, जिसमें:

  • रडार लगा है, जो दूर से ही ड्रोन के आने की खबर दे देता है।
  • हाई-टेक कैमरे लगे हैं, जो रात के अँधेरे में भी दुश्मन की हर हरकत पर नज़र रखते हैं।
  • और रेडियो फ्रीक्वेंसी एनालाइजर है, जो ड्रोन के सिग्नल को पकड़कर उसे वहीं जाम कर देता है और उसे नीचे गिराने पर मजबूर कर देता है।

और नतीजे सबके सामने हैं…

  • इस साल अब तक पाकिस्तान के 278 ड्रोन मार गिराए गए हैं।
  • 53 पाकिस्तानी घुसपैठियों को जिंदा पकड़ा गया है।
  • 380 किलो से ज़्यादा हेरोइन और 200 से ज़्यादा हथियार जब्त किए गए हैं।

जब 'ऑपरेशन सिंदूर' में जवानों ने दिखाया था शौर्य

आपको 'ऑपरेशन सिंदूर' तो याद ही होगा? BSF के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि उस ऑपरेशन की सफलता में भी इसी एंटी-ड्रोन सिस्टम ने एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। हमारे जवानों ने तब ऐसी बहादुरी दिखाई थी कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री ने उनकी पीठ थपथपाई थी। इसी शौर्य के लिए BSF के बहादुर जवानों को 2 वीर चक्र और 16 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

सिर्फ दुश्मन नहीं, कुदरत से भी लड़ते हैं हमारे जवान

BSF के जवान सिर्फ सरहद पर दुश्मन से ही नहीं लड़ते। जब पंजाब में भयंकर बाढ़ आई थी, तब भी यही जवान अपनी जान पर खेलकर हजारों लोगों की ज़िंदगियाँ बचा रहे थे। एक तरफ वे बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहे थे, तो दूसरी तरफ उनकी नज़रें सीमा पर भी टिकी थीं ताकि दुश्मन इस मौके का फायदा न उठा सके।

अब जैसे-जैसे सर्दियों में धुंध और कोहरा बढ़ रहा है, BSF ने सरहद पर अपनी चौकसी और भी बढ़ा दी है ताकि हमारे देश की तरफ कोई आँख उठाकर भी न देख सके।