नई दिल्ली॥ हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने से पहले मौसम के मिजाज लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। राज्य के 10 जिलों में आंधी, तूफान और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 10 जिलों में 22, 23 और 24 जून को गरज-चमक व आंधी-तुफान के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने तथा 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से आंधी चलने के आसार हैं। विभाग ने हमीरपुर, बिलासपुर, उना, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर, चंबा और कुल्लू जिलों में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 22 जून को शिमला सहित मध्यवर्ती क्षेत्रों तथा 23 व 24 जून को मैदानी और मध्यपर्वतीय स्थानों में येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आगामी 26 जून तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। अगले 24 घंटों में मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं।
पढ़िएःउत्तराखंड में घटी ऐसी घटना कि रातों रातों हिल गया पूरा राज्य, प्रशासन में मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि जून के आखिरी दिनों में मानसून हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे सकता है। बीते 24 घंटों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बरसात हुई। नूरपुर में 35, नादौन में 34, पच्छाद में 32, खेरी में 26, नाहन व धर्मशाला में 13, जंझैहली व जतोन बैरेज में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से तापमान में आंशिक गिरावट आने से गर्मी का असर थोड़ा कम हुआ। बिलासपुर राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
वहीं हमीरपुर व ऊना में पारा 37.6, सुंदरनगर व कांगड़ा में 35.4, भुंतर में 35.2, चंबा में 34.8, सोलन में 32, नाहन में 30.7, धर्मशाला में 29.8, शिमला में 26.4, डल्हौजी में 23.1 और केलंग में 21.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
--Advertisement--