img

भारत पाकिस्तान के इस महामुकाबले में टॉस जीता था पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने और उन्होने टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया। रोहित के लड़ाके पहले बैटिंग करने के लिए आए और टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपनी धाक जमाई।

टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी

किंग कोहली ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया। ये शतक उनके वनडे करियर का 47वां शतक रहा और इस पारी के दौरान ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 13,000 रन पूरे कर लिए और वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट कोहली से तेज ये कमाल अभी तक पूरी दुनिया में कोई नहीं कर पाया है तो विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपनी क्लास भी दिखाई और पाकिस्तान के गेंदबाजों की वाट भी लगाई।

दूसरे सुपरस्टार हैं लोकेश राहुल इस मुकाबले में विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया और उन्होंने भी शतक जमाया। केएल राहुल जो हैं लगभग पांच महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होने चोट से वापसी की और वो भी पाकिस्तान के खिलाफ। एक हाई टेंशन वाले मैच में उनको मैदान पर उतारा गया। लेकिन केएल राहुल ने इस मैच में अपनी क्लास दिखाई और एक दमदार सेंचुरी लगाई।

जीत के तीसरे हीरो हैं कुलदीप यादव। कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के मिडलऑर्डर की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान के एक के बाद एक बल्लेबाज को कुलदीप यादव आउट करते जा रहे थे और वापस ड्रेसिंग रूम में भेजते जा रहे थे।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होने पूरे 10 ओवर भी इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों का शिकार कर लिया। इस मैच में कुलदीप यादव के अगर हम आंकड़े देखें तो साफतौर पर दिखाई देता है कि कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में आठ ओवर गेंदबाजी की सिर्फ और सिर्फ 25 रन दिए, पाँच विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी रही 3.1 3 की चली। 

--Advertisement--