3 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम

img

अशोक कुमार मैथिल

शाहजहांपुर (यूपीकेएनएन)। कलान थाना क्षेत्र के गांव आँधीदेई में लगभग 3 वर्षीय बच्ची सोमवार को खेलते हुए बिजली के पोल पास निकल रही थी। तभी अर्थिंग तार से उसे करंट लगा और अर्थिंग तार से चिपक गई। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

pulis

कलान पुलिस के मुताबिक मृतका पलक पिता गौतम खटिक जनपद फर्रूखाबाद के थाना कायमगंज क्षेत्र के गांव सतरा का रहने वाला है। मृतका पलक अपनी ननिहाल आँधीदेई निवासी कल्लू खटिक के यहां लगभग एक सप्ताह पहले आई हुई थी। खेलते हुए बिजली के पोल के पास निकल रही थी। तभी खंभे के अर्थिंग तार से उसे करंट लगा और अर्थिंग तार से चिपक गई। यह देख वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

पलक की मौत से गांव में सनसनी

पलक की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं इसकी सूचना थाना कलान पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पलक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related News