img

3rd ODI of IND vs SL: गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद श्रीलंका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज आसान मानी जा रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक आसान सी सीरीज एक बुरे सपने में बदल गई है, जो आगे चलकर टीम इंडिया के लिए सीरीज हार का कारण बन सकती है, अगर वे तीसरा वनडे भी हार गए। आईये जानते हैं उन दो गलतियों के बारे में जिसको दोहराया गया तो तीसरा वनडे भी भारतीय टीम हार सकती है।

अगर भारत को मैच जीतना है तो श्रीलंका के स्पिनर को खूब जमकर धोना पड़ेगा। बीते मैचों में लंकाई स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रन रोकने का शानदार काम किया है। जोकि भारत के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।

दूसरी गलती जो भारत को नहीं करनी चाहिए वो है अर्शदीप सिंह ज्यादा मौके देना। ये अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, तो वहीं दूसरे छोर पर लंका पर दबाव डालने वाले सिराज मेहनत पर पानी फिरता जा रहा है। कोच को चाहिए कि अर्शदीप को बैठाकर किसी और गेंदबाज को मौका देना चाहिए। 
 

--Advertisement--