img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी अमेजन से एक अंजान शख्स बीते दो माह से ठगी कर रहा है। इस दौरान उसने कंपनी से लगभग 160 मोबाइल फोन ठग लिए, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

कंपनी की तरफ से इस बार उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त को शिकायत दी गई है। पुलिस की कई टीमें शातिर को तलाशने में जुट गई हैं। केवल कीमती फोन ही बुक कराता था। दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के अधिकारी सैय्यद इशाक ने पुलिस को शिकायत दी है।

बीते दो माह से उनकी कंपनी में एक ही तरह से ठगी के 160 मामले सामने आए हैं। ठगी करने वाला शख्स उनकी वेबसाइट या एप के माध्यम से कीमती मोबाइल फोन बुक करवाता है।

इसके बाद कंपनी बुक कराए गए मोबाइल को कुरियर के जरिए बताए गए पते पर भेजी देती है। घर की बजाय किसी दूसरी जगह पर डिलीवरी लेता था।

शातिर घर की बजाय किसी अन्य जगह पर इस मोबाइल फोन की डिलीवरी लेता है। डिलीवरी के कुछ घंटे बाद ही कंपनी में शिकायत आती है कि कुरियर से आए बॉक्स में मोबाइल फोन नहीं था। शिकायत मिलने पर कंपनी 24 से 48 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में रुपये वापस भेज देती है।

शुरू में ऐसे एक-दो मामले सामने आए तो कंपनी को लगा कि किसी कुरियर कर्मचारी ने शरारत की होगी। मगर अलग-अलग नाम से होने वाली बुकिंग में मोबाइल गायब होने लगे। कंपनी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले पर जांच कर रही है।

कंपनी ने जब इसकी छानबीन की तो पता चला कि अन्य सामान की डिलीवरी में ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं है। केवल मोबाइल डिलीवरी में ही डिब्बे से फोन गायब होने की शिकायत आ रही है। इससे कंपनी को लगा कि कोई उसके साथ ठगी कर रहा है। कंपनी से मिले तथ्यों और आरोपी के हुलिए को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।

इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को सभी वारदातों के पीछे एक ही गिरोह के शामिल होने का शक है। छानबीन में इस गिरोह में दो से तीन युवकों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। अधिकांश मामलों में एक ही मोबाइल नंबर से फोन बुक करवाए गए हैं। सभी वारदातों को अंजाम देने का तरीका भी एक ही है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4501

--Advertisement--