ममता के 43 मंत्रियों ने ली शपथ, एक स्वर में बोले मंत्री-सबसे पहले करेंगे राज्य में ये काम

img

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट के 43 मंत्रियों ने सोमवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महज सात मिनट के अंदर शपथ ली। इन में से तीन मंत्री अमित मित्रा, बिरात्य बसु व रथिन घोष ने वर्चुअल जरिए से शपथ ली, जबकि बाकी 40 मंत्री राज भवन के थ्रोन रूम में उपस्थित थे।

43 ministers took oath

सात अल्पसंख्यक विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में  25 कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि 10 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और बाकी के नौ राज्यमंत्री हैं।। खास बात यह है कि इस बार कैबिनेट में ममता बनर्जी के अलावा आठ अन्य महिलाएं शामिल हुई हैं। जबकि सात अल्पसंख्यक विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

पहली प्राथमिकता कोविड-19 से मुकाबला

मंत्रियों का कहना है कि ममता बनर्जी के निर्देश पर उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से मुकाबला है। उल्लेखनीय है कि बंगाल विधानसभा में तीसरी बार प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी ने गत पांच मई को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उसके बाद आज उनके मंत्रिमंडल की शपथ हुई है। अपराह्न 3:00 बजे कैबिनेट की पहली बैठक होनी है।
Related News