img

उत्तराखंड ।। AIADMK विधायक इस्वरण की 12 September को शादी होने वाली थी। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन 8 दिन पहले ही विधायक की होने वाली वाइफ गायब हो गई।

आपको बता दें कि मामला तमिलनाडु के इरोड जिले का है। 43 साल के विधायक का 23 साल की MCA Graduate लड़की से रिश्ता तय हुआ था और 12 September को उनकी शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही लड़की शनिवार रात को अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

पढ़िए- 68 का पति और 24 की वाइफ, जब देखी पुरानी फोटोज़ तो पता चला कुछ ऐसा कि…

Times of India की खबर के अनुसार, इस विवाह में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी भी शामिल होने वाले थे, साथ में साथ उप-मुख्यमंत्री और स्पीकर को भी इन्वीटेशन भेजा गया था लेकिन अब विधायक ने शादी कैंसिल कर दी है।

पढि़ए- GST को लेकर कोर्ट ने किया बड़ा ऐलान, इन चीजों पर नहीं हटेगा GST

दुल्हन की मां ने कडाथुर थाने में बेटी के गायब होने का मामला दर्ज कराया है। दुल्हन की मां पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने कहा कि वह अपनी बहन के घर जा रही है लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। जिसके बाद उसको सभी रिश्तेदारों के घर भी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली।

लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी किसी लड़के से प्यार करती थी, शायद वह उसके साथ न चली गई हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

फोटो- प्रतीकात्मक

--Advertisement--