img

यूपी के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर रामगंगा बैराज में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। उनमें से चार की मौत हो गई। तो वहीं एक शख्स किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई। एक ही गांव के चार युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण वैगनआर कार अनियंत्रित होकर रामगंगा बैराज में जा गिरी। खिड़की नहीं खुलने से चार युवक पानी में डूब गये। वहीं, कार में सवार एक युवक किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकला था। वह कार के ऊपर खड़ा होकर चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर स्थानीय लोगों को हादसे की जानकारी हुई।

ये पूरा मामला शेरकोट और अफजलगढ़ बॉर्डर पर स्थित रामगंगा बैराज का है। जहां देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अफजलगढ़ की जिला पुलिस अधिकारी अर्चना सिंह के अनुसार, शेरकोट के नूरपुर छिपरी गांव के रहने वाले खुर्शीद (35), मारूफ (19), फैसल (21), राशिद (20) और सिकंदर (26) प्रदर्शनी देखने गए थे।

लौटते वक्त रात्रि में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और हरेवली बैराज में गिर गई। खुर्शीद गाड़ी चला रहा था। सिकंदर बगल में बैठा था। बाकी तीन बच्चे पीछे बैठे थे। कार बैराज की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट पानी में जा गिरी। कार की खिड़की न खुलने से चार लोग डूब गए, जबकि सिकंदर किसी तरह बाहर आ गया। जिस वैगनआर कार से हादसा हुआ वो दस दिन पहले खरीदी गई थी।

--Advertisement--