नई दिल्ली॥ साउथ फिलीपीन के मिंडानाओ द्वीप पर रविवार को 6.8 तीव्रता का काफी तेज़ भूकम्प़ आया। भूवैज्ञानिकों ने बताया कि यह भूकम्प़ उसी क्षेत्र में आया है, जहां अक्टूबर में भूकम्प के कई झटके महसूस किए गए थे।
भूकम्प का केंद्र दवाओ में था लेकिन अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि इसके बाद किसी तरह के नुकसान और हताहत होने की आशंका कम है। यूएसजीएस ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अक्टूबर में आए भूकम्प का असर दक्षिणी फिलीपींस मिंडानाओ द्वीप पर देखने को मिला था। उसके बाद 17 अक्टूबर 2019 को दक्षिणी फिलीपींस मिंडानाओं द्वीप 6.4 की तीव्रता से भूकम्प आया था।
इसमें न्यूनतम 5 लोगों की मौत हो गई थी साथ ही 60 लोग जख्मी हो गए थे। इससे पहले जुलाई में उत्तरी फिलीपन में दो शक्तिशाली भूकम्प से आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
जुलाई महीने में नॉर्थ फिलीपीन स्थित द्वीपों में भी दो शक्तिशाली भूकम्प के झटके लगे जिसमें कई घर ढह गए और सड़कों में भी गहरी दरारें आ गई थी। इन भूकम्प की तीव्रता 5.4 और 5.9 थी। भूकम्प का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह सवा चार बजे महसूस किया गया और 4 घंटे बाद दूसरा झटका महसूस किया गया।
पढि़ए-1500 लोगों के पासपोर्ट रोके, साढ़े 600 लोगों पर लगाया भारी जुर्माना, जानिए क्यों
--Advertisement--