www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ चटपटा वायरल होता रहता है। एक ऐसा ही चटपटा मामला झारखण्ड से आ रहा यहां एक युवक अपनी बीवी के साथ पार्क में घमने आया और इस दौरान युवक की गर्लफ्रेंड भी वहां मौके से आ पहुंची। फिर उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था।
PIX: पति मना रहा था गर्लफेंड के साथ रंगरेलियां, पत्नी ने कुछ इस तरह सिखाया सबक
मामला जमशेदपुर के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित जय प्रकाश उद्यान का है। यहां पति-पत्नी और वो के चक्कर में खूब हड़कंप मचा। घटना रविवार की है और हंगामा करने वाले तीनों लोग जमशेदपुर के ही है।
PIX : फटी थी जींस, खुली थी चैन, इस तरह मिली लड़की की लाश
दरअसल, हुआ यूं कि एक युवक अपनी पत्नी के साथ पार्क घुमने के लिए गया था। इस दौरान युवक की गर्लफ्रेंड भी वहां आ गयी फिर क्या था पार्क में ही तमाशा शुरू हो गया।
रक्षाबंधन पर मिली महिला की आपत्तिजनक स्तिथि में लाश, रेप की आशंका
इस दौरान युवक की गर्लफ्रेंड कहने लगी चलो मेरे साथ तो पत्नी ने हाथ पकड़कर बैठाया इस हंगामे को देखकर पार्कों में भीड़ लग गई। इस तमाशे के बीच किसी ने इनकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/6608
--Advertisement--