Up kiran,Digital Desk : शादी हुई, धूमधाम से विदाई हुई, नई नवेली दुल्हन ससुराल भी आ गई. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन सिर्फ 9 दिनों में ही पूरी कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया कि दोनों परिवार हैरान रह गए. मामला बिहार के मुंगेर जिले का है, जहां एक दुल्हन शादी के महज 9 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ सारे जेवर लेकर फरार हो गई.
क्या है पूरा मामला?
तारापुर इलाके के साढ़ी गांव में 1 दिसंबर को जितेंद्र झा की शादी मानिकपुर की स्नेहा कुमारी से हुई थी. 2 दिसंबर को स्नेहा विदा होकर अपने ससुराल आई. घर में खुशी का माहौल था, नई बहू घर के कामकाज में हाथ बंटा रही थी, बच्चों को पढ़ा भी रही थी. किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि स्नेहा के मन में कुछ और ही चल रहा है.
"बाथरूम जा रही हूं," कहकर निकली और...
घटना 10 दिसंबर की है. स्नेहा अपनी जेठानी के बच्चे को पढ़ा रही थी. अचानक वह "बाथरूम जा रही हूं" कहकर कमरे से निकली. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता हुई. उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन स्नेहा का कहीं पता नहीं चला.
रात तक जब कोई खबर नहीं मिली तो ससुराल वालों ने स्नेहा के मायके वालों को फोन किया. दोनों परिवार परेशान होकर तारापुर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
CCTV फुटेज ने खोला राज़
पुलिस ने जब आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो मामला साफ हो गया. स्नेहा घर से अकेली नहीं निकली थी, बल्कि एक लड़के के साथ गई थी. हैरानी की बात यह है कि वह नई दुल्हन की तरह साड़ी में नहीं, बल्कि जींस और कुर्ती पहनकर निकली थी, जैसे उसने पहले से ही भागने की पूरी तैयारी कर रखी थी. उसकी सास ने बताया कि स्नेहा अपने साथ शादी में मिले सोने-चांदी के सारे जेवर भी ले गई है.
'आदित्य' बनकर मिला था, 'कुंदन' बनकर भगा ले गया
जब मामले की गहराई में जांच हुई तो एक पुराना लव अफेयर का एंगल सामने आया. स्नेहा की मां ने पुलिस को बताया कि झारखंड के धनबाद में रहने वाला कुंदन यादव नाम का लड़का उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.
उन्होंने बताया कि यह लड़का छठ पूजा के समय उनके घर आता-जाता था, लेकिन तब उसने अपना नाम 'आदित्य' बताया था. इसी लड़के की वजह से स्नेहा की पढ़ाई भी बीच में छूट गई थी. हालांकि, मां का यह भी कहना है कि स्नेहा की शादी उसकी अपनी मर्जी से हुई थी और वह शादी से खुश नजर आ रही थी. ऐसे में उनके इस कदम से वे खुद सदमे में हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़के और लड़की की तलाश में जुट गई है.
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)