img

फिलिस्तीन के बंटवारे के इतिहास के पन्नों पर नजर डाले तो 1948 में फिलिस्‍तीन के दो हिस्से हुए और एक नया मुल्क इजरायल बना था। ऐसे में आज हम आपको यहूदी देश के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे जो शायद ही आप जानते होंगे।

इजराइल किडनी दान में अग्रणी देश है। WHO के अनुसार, इज़राइल 2020 में जीवित किडनी का नंबर एक दाता था। इस देश में भगवान को हजारों पत्र लिखे जाते हैं। इसके लिए डाक सेवा में एक अलग खाता है। ये पत्र खुले हैं. ये पत्र यरूशलेम के पुराने शहर में पश्चिमी दीवार पर रखे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, इजराइल इतना छोटा मुल्क है कि आप सिर्फ 2 घंटे में चलकर सीमा पार कर सकते हैं। इजराइल के पास कोई लिखित संविधान नहीं है। दुनिया में ऐसे केवल तीन देश हैं और इज़राइल उनमें से एक है। न्यूज़ीलैंड और यूके में लिखित संविधान नहीं है।

इजराइल में अच्छे कर्मों का दिन मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 2007 में महिला उद्यमी शैरी एरिसन ने की थी। इसमें 15 लाख स्वयंसेवक भाग लेते हैं। बता दें कि इज़रायली वायु सेना दुनिया में चौथी सबसे बड़ी एयर फोर्स है।

आपको बता दें कि इजराइल में यहूदी अपने ईश्वर को यहवेह या यहोवा कहते हैं. यहूदी मानते हैं कि सबसे पहले ये नाम ईश्वर ने हजरत मूसा को सुनाया था. ये शब्द ईसाईयों व यहूदियों के धर्मग्रंथ बाइबिल के पुराने नियम में कई मर्तबा आता है।

--Advertisement--