img

नई दिल्ली। रविवार 21 जून को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण को लेकर दिल्ली के नेहरु तारामंडल में भी खास तैयारियां की गई हैंं। कोरोना के कारण इस बार यहां आम नागरिकों को सूर्य ग्रहण दिखाने के लिए इंतजाम नहीं किये गये हैं, इसीलिए नेहरु तारामंडल अपनी वेबसाइट पर सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

surya grahan

नेहरू तारामंडल की निदेशक डॉ. एन रत्नाश्री ने बताया कि इस अद्भुत खगोलीय घटना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के लिए सुबह 10.15 मिनट से ही कमेंट्री के साथ ग्रहण की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। दिल्ली में 95 प्रतिशत तक सूर्यग्रहण दिखेगा। यहां सुबह 10.17 मिनट से सूर्यग्रहण शुरू होगा और 12.01 मिनट पर खत्म होगा।

UP की इस पेपर मिल ने चीन को दी मात, 700 रुपए में बनाया स्पेशल कोरोना बेड

डॉ. रत्नाश्री ने बताया कि इस ग्रहण के माध्यम से चंद्रमा पर अध्ययन करने की पूरी तैयारी की गई है। यह खगोलीय घटना इसलिए भी खास है क्योंकि 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन भी होता है। इस घटना को देखने के लिए तारामंडल में खास टेलिस्कोप लगाए गए हैं। आम नागरिक भी इसे देखने के लिए खास चश्मे का इस्तेमाल कर सकते हैं। नंगी आंखो से इसे देखना आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।

कोरोना ही नहीं, बल्कि इन बीमारियों से भी बचाव करता है मॉस्क!

देश के इन शहरों में दिखेगा पूर्ण सूर्यग्रहण
विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के मुताबिक सिरसा, जाखल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, देहरादून, तपोवन, जोशीमठ, अनूपगढ़, सूरतगढ़ में रहने वाले लोग वलयाकार ग्रहण को देख पाएंगे। बाकी स्थानों पर आंशिक ग्रहण देखा जा सकता है। वलयाकार ग्रहण में सूर्य एक आग के रिंग की तरह दिखेगा। तब उन स्थानों पर कुछ देर के लिए अंधकार दिखने लगेगा। देश में सूर्यग्रहण की शुरुआत गुजरात के द्वारका से सुबह 9.15 मिनट पर होगी और असम के डिब्रूगढ़ में आखिरी चरण 3.04 बजे होगा।

--Advertisement--