img

Covid Update . देश में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid) के 9531 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 44, 348, 960 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामले 97,648 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11, 726 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल 43, 723, 944 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं.

अब तक कुल 527, 368 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid) से 36 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 527, 368 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 35,33,466 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 2,10,02,40,361 वैक्सीनेशन हो चुका है. बता दें कि देश भर में कोविड (Covid Update) के मामले बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 942 नये मामले सामने आए. राजधानी में संक्रमण दर 7.25 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है.

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड (Covid Update) के नये मामलों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,93,823 हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या 26,420 पर स्थिर है. इसमें कहा गया है कि 13001 नमूनों की जांच के बाद रविवार को ये नये मामले सामने आए.

उधर, राजस्थान में रविवार को कोविड (Covid Update) से संक्रमित और चार मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए हैं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर और करौली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9610 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड (Covid) के 402 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,05,130 पहुंच गई है, वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4244 है.

Read Also :

--Advertisement--