img

आज अमृतपुर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश में समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF NGO ) संगठन द्वारा द्वारा 'अभ्युदय' वार्षिकोत्सव का आयोजन डांडीपुर प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और फाउंडेशन के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण महेन्द्र सिंह, दुर्गेश कुमार, संतोष दीक्षित, अंजली मैम, वंदना मैम, अमिता पाल ने प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं, KHF संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गनेश राजपूत, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत, गौरव राजपूत, रक्षपाल, रामू राजपूत, संदीप कुमार राजपूत भी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाग दौड़ और निबंध लेखन, नाच गाना आदि प्रतियोगिता कराई कई, और शैक्षिक सामग्री जैसे स्लेट, कॉपियां, किताबें एवं मिष्ठान वितरित किया गया। अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाजसेवा, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 

केएचएफ के प्रदेश अध्यक्ष गनेश राजपूत ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और समाज कल्याण के लिए सतत कार्य करना है।कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय परिवार और केएचएफ के संयुक्त प्रयासों से हुआ। अतिथियों ने संस्था की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।