Up Kiran, Digital Desk: बिहार में सड़क दुर्घटनाओं की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को पूर्णिया ज़िले से आई एक हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ़ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
एनएच-31 पर डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी चौक के पास हुए इस हादसे में 13 वर्षीय अरमान की जान चली गई। वह अपने मामा और दोस्तों के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की सभा में शामिल होने गया था। लेकिन सभा स्थल के पास ही एक तेज़ रफ्तार गाड़ी, जिस पर पार्टी का झंडा लगा हुआ था, उसे कुचलती हुई निकल गई।
एक मासूम की पहली जनसभा बनी आखिरी सफर
अरमान, जो बायसी थाना क्षेत्र के जाबर गांव का रहने वाला था, पहली बार किसी बड़ी राजनीतिक सभा में भाग लेने गया था। वह अपने मामा इसराफील और गांव के अन्य बच्चों के साथ बेलगच्छी आया था। जहां बाकी लोग उत्साहित थे, वहीं अरमान की उत्सुकता उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी। लेकिन सभा स्थल के पास ही एक ऐसी घटना घटी, जिसने उसकी मुस्कान हमेशा के लिए छीन ली।
टक्कर के बाद भागा चालक, अस्पताल में हुई मौत
चश्मदीदों के अनुसार, पार्टी का झंडा लगाए एक फोर-व्हीलर गाड़ी बेहद तेज़ी से आ रही थी। इसी दौरान वह अरमान को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने तत्काल अरमान को पूर्णिया GMCH (सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, पार्टी ने बढ़ाया मदद का हाथ
घटना की जानकारी मिलते ही डगरुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है और वाहन की पहचान के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
वहीं, अगले दिन AIMIM के स्थानीय नेता गुलाम सरवर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और कहा कि यह कदम पीड़ितों के दर्द को कम नहीं कर सकता, लेकिन उनका साथ देने का एक छोटा प्रयास है।

_1744978466_100x75.png)

_197308097_100x75.png)
_2033185625_100x75.png)