Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने अलग राह चुनी है। महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लेने वाली पार्टी ने अब अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, और अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने कुल 99 उम्मीदवारों की सूची भी सार्वजनिक कर दी थी।
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक कौन हैं?
आपके प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए पार्टी ने अपने प्रमुख चेहरों को प्रचार का जिम्मा सौंपा है। इस सूची में संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी, दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, पंजाब के अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय और इमरान हुसैन जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी मिलकर बिहार की जनता को आप की नीतियों और विजन से अवगत कराएंगे।
उम्मीदवारों की ताजा सूची और रणनीति
आपने अब तक चार चरणों में कुल 99 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पहली सूची में 11, दूसरी में 48, तीसरी में 28 और चौथी में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। नवीनतम सूची में कुछ नए उम्मीदवारों को जगह मिली है, जो बिहार के विभिन्न इलाकों से चुनाव लड़ेंगे। इन नामों में मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह, फुलपरास से गोरीशंकर, सूपौल से बृज भूषण, अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम, पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुम्बा से शरावन घुइया, गुरुआ से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रमाशिष यादव प्रमुख हैं।
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
