img

Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने एक बड़े ऑपरेशन में देश को दहलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। कई राज्यों में एक साथ की गई छापेमारी में पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कौन हैं ये लोग और क्या थी प्लानिंग?

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह मॉड्यूल देश में एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा था। इस गिरोह का मास्टरमाइंड, जिसकी पहचान अशर दानिश के रूप में हुई है, उसे झारखंड के रांची से पकड़ा गया है। दानिश 'प्रोफेसर', 'सीईओ' और 'गज्बा' जैसे कई नकली नामों से काम कर रहा था।

इसके अलावा, मुंबई के रहने वाले दो संदिग्धों- आफताब और सुफियान को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक और आरोपी मुजपा को तेलंगाना से पकड़ा गया है। एक अन्य ऑपरेटिव कामरान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

छापेमारी में क्या-क्या मिला?

अधिकारी ने बताया, "हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि एक मॉड्यूल बड़े हमले की योजना बना रहा है, जिसके बाद हम पिछले छह महीने से इन पर नजर रख रहे थे।"

इनके ठिकानों पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) यानी बम बनाने का सामान मिला है। पुलिस ने कई तरह के केमिकल, बॉल बेयरिंग, गैस मास्क, बिजली के तार, फ्यूज पॉइंट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।

कैसे काम कर रहा था यह मॉड्यूल?

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के लगातार संपर्क में था। हैरान करने वाली बात यह है कि ये लोग बातचीत और निर्देश लेने के लिए सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे, ताकि पकड़े न जा सकें।