
Up Kiran, Digital Desk: अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में मुनाफे में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.5 गुना (753%) बढ़कर 3845 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 450.58 करोड़ रुपये था।
मुनाफे में भारी उछाल की वजह क्या है?
इस शानदार बढ़त के पीछे मुख्य वजह कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचने से हुआ एकमुश्त (one-time) बड़ा मुनाफा है। कंपनी को विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से करीब 3286 करोड़ रुपये मिले।
इसके साथ ही, कंपनी के सोलर मैन्युफैक्चरिंग और एयरपोर्ट बिजनेस के दमदार प्रदर्शन ने भी मुनाफे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। मार्च तिमाही में इन दोनों सेगमेंट के EBITDA (यानी ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) में क्रमशः 73% और 44% की शानदार बढ़ोतरी हुई। इससे कंपनी का कुल EBITDA 19% बढ़कर 4346 करोड़ रुपये हो गया।
इस शानदार प्रदर्शन ने कोयले की कीमतों और बिक्री में कमी के कारण ट्रेडिंग बिजनेस में आई गिरावट (जो सालाना आधार पर 38% कम रही) के असर को कम करने में मदद की।
अगर विल्मर हिस्सेदारी बिक्री से मिले एकमुश्त लाभ को हटा दें, तो भी कंपनी का एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 1313 करोड़ रुपये रहा, जो एक मजबूत ऑपरेशनल परफॉरमेंस दिखाता है।
पूरे साल का प्रदर्शन भी शानदार
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 7099 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में यह 3240.78 करोड़ रुपये था।
गौतम अडाणी ने नतीजों पर क्या कहा?
इन शानदार नतीजों पर खुशी जताते हुए अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, "अडाणी एंटरप्राइजेज में हम ऐसे बिजनेस तैयार कर रहे हैं जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के भविष्य की नींव रखेंगे। वित्त वर्ष 2024-25 में हमारा बेहतरीन प्रदर्शन हमारी बड़े पैमाने पर, तेजी से और स्थायी रूप से काम करने की क्षमता का सबूत है।"
शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए खुशखबरी का ऐलान भी किया है। अडाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.30 रुपये (यानी 130%) के डिविडेंड (लाभांश) की सिफारिश की है। हालांकि, इस डिविडेंड का अंतिम भुगतान कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा।
बता दें कि नतीजे आने से एक दिन पहले, बुधवार (30 अप्रैल) को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 1.43% की गिरावट के साथ 2297.70 रुपये पर बंद हुआ था।
--Advertisement--