img

Bulldozer Action: अभी हाल ही में लखनऊ के अकबनगर में बने घर पर बुलडोजर चलाया गया, इसके बाद सरकार ने लखनऊ 850 और घरों को तोड़ने का इरादा किया है ताकि, गोमती नदी की खूबसूरती बढ़ाई जा सके।

जानकारी के अनुसाल, राजधानी लखनऊ के पंतनगर में 850 घर तोड़े जाएंगे. वहीं अबरारनगर में 700 घर और रहीमनगर में 200 घर तोड़े जाने हैं. इससे पहले अकबरनगर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी। जहां कुकरैल नदी के आस-पास 1100 से ज्यादा मकान तोड़े गए ताकि नदी का सौंदर्यीकरण हो सके। उसे नया जीवन दिया जा सके. अब पंतनगर इसलिए निशाने पर है क्योंकि यहां एक नाले को अवैध कब्जे से आजाद करवाना है।

बता दें कि किसी ने जिंदगी भर की कमाई यहां के घर को बनाने में लगा दी. किसी ने बैंक से लाखों का कर्ज लेकर घर बनाया...कोई 25 साल से यहां रह रहा है तो कोई 40 साल से, कोई बचपन से। सरकार ने खुद यहां विकास के ढेरों कार्य किए. सीवर लाइन डाली गई. मगर अब प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि ये तो ग्रीन लैंड है।
 

--Advertisement--