
IPL 2025 का 31वां मुकाबला KKR और पंजाब के बीच 15 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में क्रिकेट फैंस को वो देखने को मिला जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए और KKR की जीत लगभग तय मानी जा रही थी।
मगर क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इस बात को युजवेंद्र चहल ने साबित कर दिखाया। चहल की घातक गेंदबाज़ी ने KKR की पूरी टीम को सिर्फ 95 रन पर ढेर कर दिया। ये IPL इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर बन गया।
इस हार के बाद KKR की टीम पर कई सवाल उठने लगे हैं, खासतौर पर उनकी प्लेइंग इलेवन को लेकर। तो आइए जानते हैं वो दो खिलाड़ी जिन्हें अगले मैच में बाहर बैठाया जा सकता है।
पहला खिलाड़ी
KKR ने वेंकटेश अय्यर पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। मगर अब तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
पांच पारियों में वह तीन बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। उनकी शॉट सिलेक्शन सबसे बड़ी चिंता बन चुकी है। बार-बार खराब शॉट्स खेलकर आउट होना उनकी आदत बन गई है।
दूसरा खिलाड़ी
रमनदीप को टीम ने ऑलराउंडर के रूप में रिटेन किया था, मगर अभी तक उन्हें गेंदबाज़ी का एक भी मौका नहीं मिला। वहीं बैटिंग में भी उन्होंने सिर्फ 24 गेंदें खेली हैं और वह भी बिना किसी प्रभाव के।
पंजाब के खिलाफ पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो जाना उनकी फॉर्म की पोल खोलता है। अगले मैच में इन्हें बाहर बैठाया जा सकता है।