img

Protest against Netanyahu: यरुशलम की सड़कों पर गूंज रही है एक ही आवाज- 'नेतन्याहू, इस्तीफा दो!' इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के विरुद्ध जनता का गुस्सा अब चरम पर पहुंच गया है। गाजा में युद्ध फिर से शुरू करने और शीर्ष सुरक्षा अफसरों को बर्खास्त करने के फैसले ने देश को हिलाकर रख दिया है। हजारों प्रदर्शनकारी नेतन्याहू के घर के बाहर इकट्ठा होकर उनकी कुर्सी छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

गाजा में बमबारी, बंधकों का संकट

दो महीने पुराना संघर्ष विराम टूटते ही नेतन्याहू सरकार ने गाजा पर फिर से बमबारी शुरू कर दी। हमास की हिरासत में अभी भी 59 बंधक हैं, जिनमें से लगभग 24 के जिंदा होने की उम्मीद बची है। मगर युद्ध का ये नया दौर इन बंधकों की जान को और खतरे में डाल रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नेतन्याहू अपनी सियासी कुर्सी बचाने के लिए युद्ध को लंबा खींच रहे हैं।

एक प्रदर्शनकारी ने यरुशलम की सड़कों पर चीखते हुए कहा कि ये अब देश की सुरक्षा का सवाल नहीं रहा, येनेतन्याहू का निजी खेल बन गया है। बता दें कि गाजा में मंगलवार रात से शुरू हुई बमबारी में 400 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। उसके बाद से ये विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।