img

झारखंड में अगले तीन दिन तक बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही वज्रपात से लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की।

राज्य में कल से ही कई जिलों में रुकरुक कर निरंतर बारिश हो रही है। जबकि आज सुबह से भी झारखंड के कई जिलों में रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश और वज्रपात की संभावना जाहिर की है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना जाहिर नहीं की है।

प्रदेश में 26 सितंबर तक मौसम का मिजाज ऐसे रहने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है। इधर, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में राज्य के चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रांची और रामगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जाहिर की है। 

--Advertisement--