img

यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को आ गया और जब से परिणाम आया है कहीं टॉपर्स की चर्चा हो रही है तो कहीं कम नंबर वाले छात्र क्या करें इसकी बात हो रही है। मगर हम आपको बताते हैं उन कैदियों के बारे में जिनके नंबरों ने लोगों को चौंका दिया है बात हो रही है शाहजहांपुर की।

शाहजहांपुर जेल के सात मुजरिमों ने यूपी बोर्ड के एग्जाम दिए थे। आरोपियों ने जेल में रहकर ही तैयारी की और बरेली जेल में सेंटर पर एग्जाम दिया। अब परिणाम आया तो देखने वाले हैरान रह गए। सात के साथ कैदी फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। इसमें कुछ के तो 75 फीसद से ज्यादा नंबर आए। 7 में से चार कैदियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी और तीन ने 12वीं की।

यहां आपको यह भी बता दें कि इसमें से तीन कैदी मर्डर केस में बंद थे तो दो कैदी रेप केस में बंद है और दो अन्य मारपीट जैसे मामलों में। जेल सुपरिटेंडेंट मिजाजी लाल ने बंदियों के बारे में डिटेल में बताया उनकी जेल में बंद मुजरिम पढ़ाई में विशेष रुचि रखते थे। इसलिए इन बंदियों से सिर्फ पढ़ाई के साथ साथ जेल में और कोई काम नहीं कराया गया।

इसी का परिणाम है कि आज उन्होंने शाहजहांपुर जेल का नाम उत्तर प्रदेश में रोशन किया है। 

--Advertisement--