img

trump reciprocal tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार में बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के 184 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (प्रतिसंवेदनात्मक शुल्क) लगाने का ऐलान कर दिया है। इस नीति के तहत अमेरिका उन देशों पर शुल्क लगाएगा, जो अमेरिकी उत्पादों पर हाई टैरिफ थोपते हैं, मगर खास बात ये है कि ये शुल्क 50% डिस्काउंट के साथ लागू होगा।

यदि कोई देश अमेरिका से 70% टैरिफ वसूलता है, तो अमेरिका उस देश पर 35% टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने इसे 'लिबरेशन डे' करार देते हुए कहा कि यह कदम अमेरिकी उद्योगों को पुनर्जनन और देश को आर्थिक ताकत देने के लिए उठाया गया है।

भारत को राहत चीन-पाकिस्तान पर ज्यादा सख्ती

ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, क्योंकि भारत अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 52% टैरिफ वसूलता है। वहीं, पड़ोसी देशों पर नजर डालें तो चीन पर 32 प्रतिशत और पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक चार्ट दिखाते हुए कहा कि भारत हमसे 52% वसूलता है, मगर हम उन्हें सिर्फ आधा यानी 26% चार्ज करेंगे। ये मेरी दोस्ती का सबूत है, मगर अब वक्त आ गया है कि व्यापार में बराबरी हो।

चीन और पाकिस्तान के अलावा वियतनाम (46%), ताइवान (32%), स्विट्जरलैंड (31%) और इंडोनेशिया (32%) जैसे देशों पर भी भारत से ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने बताया कि कुल 36 देशों पर भारत से ऊंचा शुल्क थोपा गया है।