Areeba Nomaan: यूपीएससी को भारत की सबसे कठिन इम्तिहान माना जाता है। इसमें सफल हो पाना हर एक के बस की बात नहीं होती। जो इसमें पास हो जाता है वो लोगों के लिए मिसाल बन जाता है। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है अरीबा नोमान की। ये यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं। अरीबा ने इस कठिन परीक्षा को पास कर आईपीएस अधिकारी बनने का सपना सच किया।
जानकारी के मुताबिक, अरीबा नोमान का जन्म 27 जुलाई 1995 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सुल्तानपुर के स्टेला मॉरिस कान्वेंट स्कूल से हुई। फिर उन्हें उनके मामा गुरफान अहमद दिल्ली ले गए और वहां अरीबा ने अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की। अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के साथ-साथ अरीबा ने एक मल्टिनेशनल कंपनी में नौकरी भी की। जो अच्छी सैलरी दे रही थी।
परिवार चाहता था कि बेटी बने अधिकारी
अरीबा के परिवार वा मामा का सपना था कि वो आईएएस-आईपीएस बने और उन्होंने हमेशा अरीबा के अंदर जोश भरा। एक बार ईद के मौके पर सुल्तानपुर के तत्कालीन एसडीएम प्रमोद पांडेय उनके घर आए और अरीबा को आगे बढ़ने के लिए कहा। उनके शब्दों ने अरीबा के जीवन में बदलाव लाया और उन्होंने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करने की ठानी
नोमान ने अपनी मेहनत से चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और 109वीं रैंक हासिल की। पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स कटऑफ से केवल 6 नंबर चूक गईं, दूसरे प्रयास में वो मुख्य परीक्षा तक पहुंचीं, लेकिन तीसरे प्रयास में फिर से वह सीसेट टेस्ट पास नहीं कर पाईं। लेकिन उनकी दृढ़ता ने उन्हें आखिर में सफलता दिलाई। अभी अरीबा नोमान अलीगढ़ में एएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
_1236274803_100x75.png)
_548931490_100x75.png)
_1575106260_100x75.png)
_576702762_100x75.png)
_95334646_100x75.png)