img

Up Kiran, Digital Desk: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने कैमरे के पीछे ऐसा कमाल दिखाया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई। उनकी पहली वेब सीरीज “द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड” ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया और अब सबसे बड़ी खबर यह है कि आर्यन सिर्फ 27 साल की उम्र में IMDb की साल 2025 की टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के फिल्ममेकर बन गए हैं। खास बात यह कि इस लिस्ट में वो इकलौते वेब सीरीज डायरेक्टर भी हैं।

सीरीज को खुद आर्यन ने लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है। उनकी मां गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया। रिलीज के साथ ही यह शो नेटफ्लिक्स इंडिया पर कई हफ्तों तक नंबर वन बना रहा। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। कई देशों में टॉप पर पहुंची यह सीरीज नेटफ्लिक्स की ग्लोबल नॉन इंग्लिश टॉप 10 में भी शामिल हो गई। इसका मोशन पोस्टर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगी बिलबोर्ड पर भी दिखाया गया जो टीम के लिए गर्व की बात थी।

कास्ट की बात करें तो सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, गौतमी कपूर, आन्या सिंह, सहेर बंबा जैसे कई दमदार कलाकार नजर आए। हर किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। आर्यन की कहानी कहने का अंदाज इतना अलग और दमदार था कि लोग एक के बाद एक एपिसोड देखते ही चले गए। ड्रामा और ह्यूमर का ऐसा तड़का लगा कि दर्शक बोर ही नहीं हुए।

अब IMDb का यह सम्मान साबित करता है कि आर्यन खान ने एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन में जो रास्ता चुना वो बिल्कुल सही था।