img

Up kiran,Digital Desk : कुछ दिन पहले संगीतकार एआर रहमान अपने एक बयान के कारण चर्चा में आए। बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए गए इंटरव्यू में रहमान ने बॉलीवुड पर सांप्रदायिकता से प्रभावित होने का दावा किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया और इंडस्ट्री दोनों में बहस शुरू हो गई। इस पर अब ‘रामायण’ फेम अभिनेता अरुण गोविल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अरुण गोविल ने साफ कहा – बॉलीवुड में नहीं है भेदभाव

पीटीआई से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी को सांप्रदायिक भेदभाव के कारण काम न मिला हो। हर धर्म के लोगों ने यहां काम किया है और आज भी ऐसा कुछ नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री ही एकमात्र ऐसी इंडस्ट्री है जहां कोई सांप्रदायिक भेदभाव नहीं होता। पहले हमारे पास दिलीप कुमार जैसे अभिनेता थे, जो अपने समय में इंडस्ट्री के राजा थे। आज भी शाहरुख, सलमान, आमिर सभी बड़े स्टार हैं। अगर सांप्रदायिक भेदभाव होता तो ये स्टार कैसे बनते?”

एआर रहमान का ‘जन गण मन’ और ‘वंदे मातरम’ परफॉर्मेंस

अपने बयान के बाद विवादों में घिरे एआर रहमान ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में कॉन्सर्ट किया, जिसमें उन्होंने ‘जन गण मन’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीत गाए। इस परफॉर्मेंस को दर्शकों और फैंस ने काफी सराहा। रहमान की ये प्रस्तुति अब सोशल मीडिया और इंडस्ट्री दोनों में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

अरुण गोविल की प्रतिक्रिया और रहमान की परफॉर्मेंस ने इस बहस को और जोर दिया है। इंडस्ट्री में स्टारडम और योगदान को लेकर यह मुद्दा अब तक सुर्खियों में बना हुआ है।