_2426347.png)
Up Kiran, Digital Desk: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं। हालांकि हाल ही में पहलगाम में हुई हमले की घटना के बाद भारत में इस मुकाबले के बहिष्कार की मांग तेज़ हो गई है, जिसे कुछ क्रिकेटर भी समर्थन दे रहे हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब पाकिस्तान की तरफ से भी इस मैच को न खेलने की बात सामने आ रही है, मगर इसके पीछे राजनीतिक कारण नहीं बल्कि टीम की खराब फॉर्म ही मुख्य वजह बताई जा रही है।
पाकिस्तान की टीम, जो हाल ही में वेस्ट इंडीज दौरे पर गई थी, उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 बढ़त बनाई थी। लेकिन उसके बाद बर्बर अजम, मोहम्मद रिजवान और बाकी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और टीम ने लगातार दो मैच गंवा दिए। तीसरे वनडे में पाकिस्तान टीम केवल 92 रन पर ऑलआउट हो गई और 202 रन से हारकर अपना इतिहास का चौथा सबसे बड़ा हार झेलनी पड़ी। इस नाकामयाबी ने पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के बीच निराशा की लहर दौड़ा दी।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बसित अली ने इस नतीजे के बाद एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर देना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स में किया था। बसित अली ने एक यूट्यूब चैनल 'द गेम प्लान' पर कहा, "मैं दुआ करता हूं कि भारत इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे। ऐसा होगा कि हमारी टीम पर बुरी तरह प्रहार होगा, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।"
बसित अली ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की संभावना पर भी बात की और कहा कि अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान से हार भी जाता है तो शायद देश में ज्यादा ध्यान नहीं जाएगा, लेकिन भारत के खिलाफ हार का असर पूरी तरह अलग होता है और तब हर कोई पागल हो जाता है।
--Advertisement--