Up kiran,Digital Desk : दोस्तों, ज्योतिष की दुनिया में ग्रहों का राशि बदलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कभी-कभी ये ग्रह आपस में मिलकर कुछ ऐसा संयोग बना देते हैं, जो हमारी और आपकी जिंदगी पर गहरा असर डालता है। अब साल 2025 खत्म होने वाला है और दिसंबर का महीना ज्योतिष के लिहाज से बहुत खास रहने वाला है।
दरअसल, ग्रहों के राजा सूर्य देव अपनी चाल बदलने वाले हैं। वे दिसंबर के आखिर में धनु राशि (Sagittarius) में प्रवेश करेंगे और मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी 2026 तक यहीं विराजमान रहेंगे। लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट 20 दिसंबर को आएगा। इसी दिन शुक्र देव भी धनु राशि में आ रहे हैं। जब एक ही घर में सूर्य और शुक्र साथ मिलते हैं, तो इसे ज्योतिष की भाषा में ‘शुक्रादित्य राजयोग’ (Shukraditya Rajyog) कहा जाता है।
यह योग काफी शुभ माना जाता है। वैसे तो इसका असर सभी 12 राशियों पर दिखेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत का सितारा इस दौरान बुलंद हो सकता है। इन्हें पैसा, तरक्की और सुकून तीनों मिल सकता है। चलिए, आसान भाषा में जानते हैं कि वो भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं।
मिथुन राशि (Gemini): अटके काम होंगे पूरे, करियर पकड़ेगा रफ्तार
अगर आपकी राशि मिथुन है, तो खुश हो जाइए। सूर्य और शुक्र की यह दोस्ती आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है। आपकी कुंडली में यह राजयोग सातवें भाव में बन रहा है। इसका सीधा मतलब है कि अगर आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो अब उसके पूरा होने का वक्त आ गया है।
नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह समय शानदार रहेगा। ऑफिस में जो टेंशन चल रही थी, वो अब खत्म होती दिखेगी। इतना ही नहीं, जो छात्र विदेश जाकर पढ़ने का या अच्छी डिग्री लेने का सपना देख रहे हैं, उन्हें भी गुड न्यूज मिल सकती है। घर का माहौल बहुत खुशनुमा रहेगा। अगर आप शादीशुदा हैं, तो जीवनसाथी के साथ रिश्ते और मधुर होंगे। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं, जिससे आपको काफी मानसिक शांति मिलेगी। समाज में भी आपकी इज्जत बढ़ेगी।
तुला राशि (Libra): लाइफस्टाइल में आएगा सुधार, बरसेगा पैसा
तुला राशि वालों के लिए यह शुक्रादित्य योग किसी वरदान से कम नहीं है। इस दौरान आप महसूस करेंगे कि आपकी लाइफ में सुख-सुविधाएं बढ़ रही हैं। ज्योतिष के अनुसार, यह समय आपके लिए ‘भौतिक सुख’ यानी गाड़ी, अच्छा घर और गैजेट्स का सुख लेकर आ सकता है।
आर्थिक मोर्चे पर आपकी स्थिति काफी मजबूत होगी। अगर आप कोई नया बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे थे, तो यह समय उसके लिए एकदम सही है। जो लोग पहले से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपने बच्चों की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। कार्यस्थल पर बड़े अधिकारियों के साथ आपकी ट्यूनिंग बेहतर होगी और परिवार के साथ आप बेहतरीन वक्त बिताएंगे।
सिंह राशि (Leo): पुरानी गलतियों से सीखेंगे, मान-सम्मान में होगी बढ़ोतरी
सिंह राशि के स्वामी खुद सूर्य देव हैं, इसलिए इस गोचर का सबसे पॉजिटिव असर आप पर ही पड़ने वाला है। सूर्य और शुक्र का यह मिलन आपके पांचवें भाव में हो रहा है। इसका असर यह होगा कि आपकी लाइफ में पॉज़िटिव बदलाव आने शुरू हो जाएंगे। आप अपनी पुरानी गलतियों को सुधारेंगे और जीवन को एक नई दिशा देंगे।
माता-पिता का पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा। अगर आप अपनी संतान के करियर या भविष्य को लेकर परेशान थे, तो अब चिंता छोड़ दीजिये, क्योंकि वहां से भी राहत की खबर आने वाली है। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ऑफिस में आपकी मेहनत सबको दिखेगी, हो सकता है आपको कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जाए। जो लोग बिज़नेस करते हैं, उन्हें काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, जो भविष्य में आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी।
चलते-चलते: 2026 की भी एक झलक
सिर्फ दिसंबर ही नहीं, बल्कि आने वाला नया साल 2026 भी कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। नए साल की शुरुआत में ही देवगुरु बृहस्पति कई अहम राजयोग बनाने वाले हैं, जिनमें से एक है ‘गजकेसरी राजयोग’। इसका भी असर सभी राशियों पर पड़ेगा, जिसकी जानकारी हम आपको आगे देते रहेंगे। फिलहाल, आप दिसंबर के इस शानदार संयोग का फायदा उठाने के लिए तैयार रहें
_1972053351_100x75.png)
_1473373101_100x75.png)
_1184265325_100x75.jpg)

_857723708_100x75.jpg)