img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार के खगड़िया जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां तेजस्वी यादव की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक नेता मोहम्मद इकबाल अली और उनकी मां मनीना खातून पर दबंगों ने हमला किया। यह वारदात मंगलवार को चौथम थाना क्षेत्र के करुआ गांव में हुई, जहां आरोपियों ने मनीना खातून पर डायन होने का आरोप लगाया और उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के ही कुछ दबंगों ने लाठियों, डंडों और लोहे की पाइप के साथ मनीना खातून पर हमला किया। जब उनके बेटे और आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अली अपनी मां को बचाने पहुंचे, तो उन पर भी हमला किया गया। दोनों मां-बेटे को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया।

मनीना खातून ने चौथम थाना में एक आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपने बयान में उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह वे खेत में झिंगा तोड़ रही थीं, तभी गांव के ही 16 लोग, जिनमें पुरुष और महिलाएं शामिल थे, वहां पहुंचे। इन लोगों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उन्हें बेरहमी से पीट दिया।

जब मोहम्मद इकबाल अली अपनी मां को बचाने के लिए वहां पहुंचे, तो दबंगों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष भी घायल हो गए। फिलहाल, चौथम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

--Advertisement--