Up Kiran, Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर। स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। गाबा में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से महज तीन दिन पहले सोमवार को उनका पहला बड़ा फिटनेस टेस्ट हुआ। डॉक्टर और फिजियो उनकी हर गेंद पर नजर बनाए रहे।
पर्थ टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी में ख्वाजा को अचानक पीठ में तेज ऐंठन हुई थी। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर पाए। अब गाबा की आउटफील्ड पर हल्की दौड़ लगाते वक्त भी वे कई बार असहज नजर आए।
नेट सेशन में ख्वाजा ने सिर्फ असिस्टेंट कोच माइकल डि वेनुटो के थ्रो डाउन का सामना किया। पिंक बॉल से करीब आधे घंटे प्रैक्टिस की। ज्यादातर पुल शॉट खेले। तेज गेंदबाजों का सामना करने से अभी बचे रहे। उनकी 40 मीटर स्प्रिंट और साइड मूवमेंट देखने के बाद मेडिकल टीम ने कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली से लंबी बातचीत की।
टीम मैनेजमेंट अब मंगलवार और बुधवार को होने वाले मुख्य ट्रेनिंग सेशन का इंतजार कर रही है। अगर ख्वाजा इन दोनों दिन अच्छे से प्रैक्टिस कर लेते हैं तभी प्लेइंग-11 में जगह पक्की मानी जाएगी।

_1186244670_100x75.png)
_1368607442_100x75.png)
_68068861_100x75.png)
_863943578_100x75.png)