img

Up Kiran, Digital Desk: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफ़ाइनल में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस हार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को बुरी तरह तोड़ दिया है. मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम की ग़लतियों को खुलकर स्वीकार किया और कहा कि इस हार के लिए कोई और नहीं, बल्कि वे ख़ुद ज़िम्मेदार हैं.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों, ख़ासकर हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया के मुँह से जीत छीन ली और भारत ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

मैच के बाद जब एलिसा हीली से बात की गई, तो उनकी आवाज़ में निराशा साफ़ झलक रही थी. उन्होंने कहा, “आख़िर में मैच काफ़ी रोमांचक रहा. लेकिन अगर मैं सोचूँ, तो मुझे लगता है कि यह हमने ख़ुद अपने साथ किया है. शायद पहली बार मुझे ऐसा महसूस हो रहा है. हमने बल्लेबाज़ी अच्छी तरह ख़त्म नहीं की, गेंदबाज़ी भी कुछ ख़ास नहीं रही और फ़ील्डिंग में भी हमने मौक़े गँवाए. आख़िर में हम पिछड़ गए.”

उन्होंने यह भी माना कि 338 का स्कोर बनाने के बाद उन्हें लगा था कि उन्होंने आधा काम पूरा कर लिया है, लेकिन कुछ रन कम रह गए. उन्होंने कहा, “अगर हम गेंदबाज़ी में और बेहतर करते और अपने मौक़े नहीं गँवाते, तो हम मैच में बने रहते. भारत ने बहुत अच्छा खेला, उन्होंने दबाव को बेहतर तरीक़े से झेला और जीत हासिल की.”

भविष्य पर भी की बात: 35 साल की हो चुकीं एलिसा हीली अब अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर हैं. जब उनसे भविष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ़ कर दिया कि वह अगले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगी. हालांकि, वह टीम के भविष्य को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, “मैं अगले वर्ल्ड कप में नहीं रहूंगी. लेकिन यही इस नए दौर की ख़ूबसूरती है. हम देखेंगे कि टीम कैसे आगे बढ़ती है. मैं अपने ग्रुप के लिए बहुत उत्साहित हूँ. हमारी वनडे क्रिकेट भी अब थोड़ी बदलने वाली है. हमने बहुत कुछ सही किया, हम सीखेंगे, आगे बढ़ेंगे और बेहतर होंगे.”