Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली की सियासत में एक और ट्विस्ट आ गया है। मशहूर टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने ठीक एक साल पहले आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। आज उसी तारीख को उन्होंने राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया। एक्स पर पोस्ट डालकर अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा और सबको जय हिंद बोला।
बस यही पोस्ट देखते ही आप के पुराने और दिग्गज नेता सोमनाथ भारती का पारा चढ़ गया। मालवीय नगर से तीन बार विधायक रह चुके भारती ने ओझा को सीधे-सीधे सुना दिया। उन्होंने लिखा कि भाई राजनीति कोई एक साल का प्रोजेक्ट नहीं है। इतनी बड़ी प्रतिष्ठा वाले शख्स को पहले सोच-समझकर आना चाहिए था।
दरअसल बात पटपड़गंज सीट की है। वहाँ मनीष सिसोदिया की पुरानी सीट थी। पार्टी ने कई मेहनती कार्यकर्ताओं को पीछे करके अवध ओझा को टिकट दे दिया था। सोमनाथ भारती ने यही बात कही कि हमने यह भरोसा करके आपको मौका दिया था कि हारे या जीते आप पार्टी के साथ रहोगे। अब एक साल में भाग जाना ठीक नहीं लगा।
सोमनाथ भारती ने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी देश का भविष्य है। कौन सी दूसरी पार्टी शिक्षा, बिजली, पानी, अस्पताल जैसी आम जनता की बात करती है? भाजपा और कांग्रेस के नेता तो बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। असली मुद्दों पर कोई बोलता ही नहीं।
वहीं अवध ओझा ने बहुत शालीनता से जवाब दिया। उन्होंने सिर्फ केजरीवाल और पूरी पार्टी को धन्यवाद कहा। लिखा कि राजनीति छोड़ने का फैसला पूरी तरह निजी है। मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)
_710602562_100x75.jpg)