Up Kiran, Digital Desk: अयोध्या के सांसद और सपा नेता अवधेश प्रसाद ने साफ कहा है कि राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह का निमंत्रण उन्हें अब तक नहीं मिला। एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने चुनौती दी कि अगर न्योता आया तो सारा काम छोड़कर नंगे पांव ही जाएंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वह अयोध्या में पैदा हुए हैं और बचपन से सीता रसोई देखने जाते रहे हैं। राम हनुमान और सरयू मईया की कृपा उन पर हमेशा रही है।
भाजपा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह ने तुरंत पलटवार किया। उनका कहना है कि सपा नेताओं को अयोध्या का भव्य रूप देखना अच्छा नहीं लगता। इसलिए बे-सिर-पैर की बातें कर रहे हैं। इटावा के सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने भी तंज कसा कि धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री का जाना राजनीतिकरण ही है।
सांसद बोले: तैयारियां देखने खुद जा रहा हूं
अवधेश प्रसाद ने बताया कि स्थानीय सांसद होने के नाते वे खुद कार्यक्रम की तैयारियां देख रहे हैं। कल भी गए थे और आज भी जाएंगे। प्रधानमंत्री के आने की वजह से सारी जिम्मेदारी सरकारी अफसरों पर है। देश-प्रदेश के हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या की हर खुशी में उनका हक है और वे बहुत प्रसन्न हैं।
रामराज की बात पर सपा सांसद ने कसा तंज
अवधेश प्रसाद ने तुलसीदास की चौपाई याद दिलाई कि रामराज में किसी को कोई ताप नहीं होता। लेकिन भाजपा सरकार ने रामराज की उन मान्यताओं को खराब कर दिया है। उनका इशारा साफ था कि धार्मिक आयोजन को भी राजनीति का रंग दे दिया गया।
_387852668_100x75.jpg)
_215850699_100x75.jpg)
_1939246938_100x75.jpg)
_1389295134_100x75.jpg)
_999073036_100x75.jpg)