img

जगदलपुर में नगर निगम के सभापति कविता साहू के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया किन्तु सोमवार को कोरम पूरा नहीं होने पर खारिज हो गई। दरअसल कांग्रेसी पार्षद अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने निगम कार्यालय पहुंचे ही नहीं। इस वजह प्रस्ताव की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ा पाई। सभी कांग्रेसी पार्षद इस दौरान राजीव भवन में बैठक कर रहे थे।

वहीं सुबह 11:15 बजे तक कलेक्टर ने कांग्रेसी पार्षदों की उपस्थिति का इंतजार किया। इस बाद उन्हें अनुपस्थित मानते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया। तत्पश्चात, निगम कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए कांग्रेसी शहर के बजट में भी शामिल नहीं हुए। ये शहर की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा ये निगम के इतिहास का काला दिन है। कांग्रेसी अब पलायन के आदी हो चुके हैं।

महापौर के बाद अब उन्होंने सभापति के अविश्वास प्रस्ताव में भी प्लान को ही चुना। इधर, कांग्रेस भवन में अविश्वास प्रस्ताव के पर्यवेक्षक प्रमोद दुबे और रेखचंद जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपनी रणनीति के तहत अविश्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं हुए। कांग्रेसी जिस प्रकार से दुम दबाकर भाग खड़े हुए उससे नगर विकास पूरी तरह से चरमरा गया। 

--Advertisement--