_745532134.png)
बिहार में विधानसभा चुनाव को भले ही अभी वक्त हो, मगर सियासी घमासान ने अभी से रफ्तार पकड़ ली है। सत्ताधारी एनडीए और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस सियासी भिड़ंत में अब पोस्टर वार की एंट्री हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को घेरने के लिए सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्टर जारी कर सियासी पारा चढ़ा दिया है।
भाजपा का तीखा हमला: फरार विधायकों की तस्वीरों के साथ पोस्टर
BJP ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें RJD के तीन विधायकों की तस्वीरें हैं रीत लाल यादव, शंभूनाथ यादव और मनोज यादव। भाजपा का दावा है कि ये तीनों विधायक वांटेड हैं और बिहार पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
पोस्टर पर लिखा गया सवाल है कि भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है?
भाजपा ने इस सवाल के साथ राज्य की जनता से एक सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश की है। साथ ही, यह दिखाने का प्रयास भी किया गया है कि विपक्षी दल कानून से भागे हुए लोगों को संरक्षण दे रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा घमासान
जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर इस पर बहस छिड़ गई। भाजपा समर्थक इसे एक साहसी कदम बता रहे हैं। वहीं RJD समर्थकों का कहना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।