Up Kiran, Digital Desk: बिहार में सियासी तापमान फिर चढ़ गया है। बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तगड़ा हमला बोला है। पार्टी ने पटना के महुआबाग इलाके में बन रही एक बेहद शानदार कोठी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और लिखा कि लालू जी का समाजवाद सिर्फ अपने परिवार के लिए है। बाकी सब लूट-खसोट का शिकार हैं।
बीजेपी के बड़े नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो खुलकर चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि ये सारी संपत्ति नौकरी के बदले जमीन घोटाले की कमाई से बनी है। ईडी पहले ही कई जगह छापा मार चुकी है और करोड़ों की जमीन-मकान जब्त कर चुकी है। नीरज बोले, “लालू जी सावधान हो जाएं। लूट का माल ज्यादा दिन नहीं टिकता। ये नया महल भी हाथ से जा सकता है।”
दरअसल जुलाई 2023 में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू परिवार और उनकी कंपनियों से जुड़ी करीब छह करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी। पटना दिल्ली और गाजियाबाद में कई जगह छापे पड़े थे। उसमें महुआबाग की एक जमीन भी राबड़ी देवी के नाम पर थी। लेकिन अभी ये साफ नहीं हुआ कि बीजेपी जिस आलीशान बंगले का वीडियो दिखा रही है वो वही जमीन है या कोई नई।
सूत्र बता रहे हैं कि लालू यादव खुद इस निर्माण की देखरेख के लिए अक्सर वहां जाते रहे हैं। खबर ये भी है कि सरकार ने 10 सर्कुलर रोड वाला सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दे दिया है। पहले कहा जा रहा था कि परिवार 39 हार्डिंग रोड शिफ्ट होगा लेकिन अब लग रहा है कि पूरा परिवार इसी नए महल में जा सकता है।
बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, “लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने ऐशो-आराम का पूरा बंदोबस्त कर लिया है। पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और महल बन रहा है।” पार्टी कह रही है कि ये सारा पैसा बिहार की जनता को लूटकर कमाया गया है।
नीरज कुमार ने वीडियो संदेश में कहा, “लालू जी ने सामाजिक न्याय का नारा दिया लेकिन असल में सिर्फ परिवारवाद चलाया। महुआबाग की ये कोठी भी लूट की कमाई से बन रही है। जनता से पूछो कि इतनी दौलत कहां से आई?”
_1321021986_100x75.png)
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)