img

2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली हैं। इस बार 2019 के लोकसभा इलेक्शन से भी बेहतर रिजल्ट लाने का टारगेट है। लिहाजा भारतीय जनता पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, जिनका रिकॉर्ड बेहतर हो और जो आवाम की नजर में हीरो हों। यही कारण है कि पार्टी की ओर से लोकसभा इलेक्शन के लिए इंटरनल सर्वे भी कराया गया था।

ये सर्वे न केवल पार्टी, बल्कि बाहर की एजेंसी से भी कराया गया था। इसमें जहां एक ओर सांसदों की जनता पर पकड़ को देखा गया, वहीं अनुमानित चेहरे को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की गई। भारतीय जनता पार्टी के विशिष्ट सूत्रों का यह कहना है कि इस बार के लोकसभा इलेक्शन में 15 से अधिक सांसद ऐसे हैं, जो पार्टी की कैटेगरी में फिट नहीं हैं। चाहे वो उम्र सीमा हो या फिर उनका ट्रैक रिकॉर्ड।

जानें किन सांसदो का कट सकता है टिकट

आपको बता दें कि जिन सांसदो का टिकट कट सकता है उनमें मेनका गांधी, उपेंद्र यादव, अक्षयवर लाल, बीपी सरोज, संगमलाल गुप्ता, कौशल किशोर, संघमित्रा मौर्य, मुकेश राजपूत, सत्यदेव पचौरी, हेमा मालिनी, संतोष गंगवार, केसरी देवी पटेल, वरुण गांधी, दिनेश लाल यादव औप रीता बहुगुणा शामिल हैं।

 

 

--Advertisement--