
Mahila Samman Nidhi in Delhi: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने महिला सम्मान निधि योजना के मुद्दे पर सीएम रेखा गुप्ता और BJP सरकार पर तीखा हमला बोला है। आतिशी ने आरोप लगाया कि 8 मार्च को न तो किसी महिला के खाते में पैसे आए, न ही योजना के लिए पंजीकरण शुरू हुआ। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जो एक दिखावटी कदम है।
आतिशी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने ये वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला के खाते में ₹2500 जमा किए जाएंगे। मगर आज 8 मार्च बीत चुका है और महिलाओं को एक पैसा भी नहीं मिला। उन्होंने इसे मोदी सरकार का चुनावी जुमला करार देते हुए कहा, "खोदा पहाड़, निकली चुहिया।"
नेता विपक्ष आतिशी ने भाजपा सरकार से सवाल किया कि क्या चार सदस्यीय समिति का गठन करना और महिलाओं के बैंक खातों में ₹2500 ट्रांसफर करना एक ही बात है? उन्होंने कहा कि भाजपा की दिल्ली सरकार ने यह साबित कर दिया कि उनकी गारंटी केवल कोरी बयानबाजी है।
क्या हैं सीएम रेखा की 2 शर्तें
इस योजना के तहत केवल गरीब परिवारों की महिलाओं को ही लाभ मिलने की बात कही गई थी, मगर अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि गरीबी की परिभाषा क्या होगी। इसके अलावा, एक परिवार से केवल एक महिला को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इन शर्तों के कारण लाभार्थियों की संख्या सीमित हो सकती है, और योजना की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।