_943342966.png)
Up Kiran, Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा दांव खेलते हुए सतपाल शर्मा को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। यह ऐलान खुद पार्टी प्रमुख रविंदर रैना ने किया और साथ ही शर्मा के लिए 'शानदार जीत' की कामना भी की।
रविंदर रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सतपाल शर्मा जी को राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार चुने जाने पर हार्दिक बधाई। आगामी चुनाव में उन्हें शानदार जीत की शुभकामनाएं देता हूँ।
सतपाल शर्मा फिलहाल जम्मू-कश्मीर में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं और अब राज्यसभा की तीसरी अधिसूचना के तहत चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
भाजपा को है संख्याबल का फायदा
जिस राज्यसभा सीट के लिए शर्मा मैदान में हैं, वहां भाजपा को 28 वोट मिल सकते हैं, जबकि एनसी और कांग्रेस गठबंधन के पास केवल 24 वोट हैं। ऐसे में भाजपा को जीत की उम्मीद काफी मजबूत लग रही है।
तीन उम्मीदवारों की घोषणा
सिर्फ सतपाल शर्मा ही नहीं, पार्टी ने दो और नामों की घोषणा की है। गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन को केंद्र शासित प्रदेश की बाकी दो राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
राज्यसभा के लिए मतदान 24 अक्टूबर को होगा, जो जम्मू-कश्मीर की सियासी तस्वीर को काफी हद तक बदल सकता है।
एनसी ने भी किया पलटवार
दूसरी ओर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने भी कमर कस ली है। पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने शुक्रवार को श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एनसी ने तीन उम्मीदवारों – चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू के नामों को फाइनल कर दिया है।
सागर ने यह भी कहा कि एक सीट के लिए कांग्रेस से बातचीत चल रही है, जिससे साफ है कि विपक्ष की ओर से भी रणनीति बन रही है।