img

टिहरी लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर से उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं की आवाज बन चुके बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने राजनीति को एक नया मोड़ दिया। आपको बता दें कि निरंतर कई BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता बॉबी पवार के संपर्क में आ रहे हैं। वो अपने पद पर रहते हुए भी आंतरिक रूप में बॉबी पवार का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

कुछ दिन पूर्व यमुनोत्री के पूर्व विधायक प्रत्याशी मंडल महामंत्री मनोज कोहली श्याम ने इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के समर्थन का ऐलान किया तो वहीं नौगांव के मंडल महामंत्री कुलदीप चौहान ने भी इस्तीफा देकर BJP छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के समर्थन का ऐलान किया। जिसके बाद निरंतर BJP की चिंताएं बढ़ रही हैं।

बॉबी की लोकप्रियता को देखते हुए चुनाव आयोग में भी चुनाव चिन्ह आवंटन में बॉबी को चुनाव चिन्ह हीरा दिया है। जिसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया समेत जमीनी स्तर पर व्यापक तौर पर हो रहा है। साथ ही बॉबी पवार के समर्थकों ने आवाहन किया कि प्रदेश भर से जिस भी लोकसभा में योग्य प्रत्याशी नहीं है वो टिहरी जाकर बॉबी पवार के समर्थन में घर घर जाकर वोट व सपोर्ट की अपील करें। बात करें पूर्व सैनिक संगठन की तो उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रैली के दौरान बॉबी पवार जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।

तो वहीं हाल ही में एक चुनावी जनसभा के दौरान मंत्री गणेश जोशी व सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को पूर्व सैनिकों ने चारों ओर से घेर लिया और बॉबी पवार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। ऐसे में मंत्री गणेश जोशी की विधानसभा में लोगों का स्पष्ट कहना है कि वह गणेश जोशी को तो वोट दे सकते हैं पर माला राज्यलक्ष्मी को नहीं। जिस कारण निरंतर बॉबी के समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे BJP और कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। 

--Advertisement--