img

Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। शान मसूद को कप्तान बनाए रखा गया है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी हाल ही में हुए एशिया कप में नहीं खेल पाए थे क्योंकि वे टी20 फॉर्मेट से बाहर थे।

टीम में तीन नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं — आसिफ अफरीदी, फैसल अकराम और रोहेल नजीर। इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण मौका मिला है। पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है। बल्लेबाज़ों में अब्दुल्ला शफीक़, कमरान गुलाम, इमाम-उल-हक और साउद शकील भी टीम का हिस्सा हैं।

पाकिस्तान की गेंदबाजी खासकर स्पिनरों पर भरोसा करेगी। साजिद खान और नोमान अली जैसे प्रमुख स्पिनर टीम में हैं, जिन्होंने पिछले घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। इनके साथ अबरार अहमद भी स्पिन विकल्प के रूप में मौजूद हैं।

यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 का पहला चरण भी होगा।

साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान का लंबा दौरा करेगी। पहला टेस्ट 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 20 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। उसके बाद टी20 सीरीज 28 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें पहला मैच रावलपिंडी में होगा और दो अन्य मैच लाहौर में खेलेंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 4, 6 और 8 नवंबर को होंगे।

पाकिस्तान टेस्ट टीम (साउथ अफ्रीका के खिलाफ):

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक़, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आज़म, फैसल अकराम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कमरान गुलाम, खुर्रम शाहजाद, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, साउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।